Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : चारा पत्ती काटते समय पेड़ से गिरा वन गुर्जर, घायल

उत्तर नारी डेस्क


पहाड़ी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग पहाड़ जैसा संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तब उठानी पड़ती है जब अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चढ़कर पशुओं के लिए चारा एकत्रित करना पड़ता है, क‌ई किलोमीटर दूर से लकड़ियां लाने जाना होता है। इसी क्रम में अब खबर है कि कादरगंज गांव में चारा पत्ती काटते समय पेड़ से गिरकर एक वन गुर्जर घायल हो गया है। 

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जिला बिजनौर के कादरगंज गांव निवासी वन गुर्जर इमाम हुसैन (26) पुत्र शमशेर पेड़ पर चढ़कर चारा पत्ती काट रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा। जिससे उसे गंभीर चोट आयी है। परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहंचे। जहां से डॉक्टरों ने उन की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Comments