उत्तर नारी डेस्क
पर्यटन मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बीते शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन ब्लाक मुख्यालय बीरोंखाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण, सिंचाई, और पंचायत विभाग की 01926.56 लाख की लागत की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की विकास योजनाएं उत्तराखण्ड की तस्वीर बदलने के साथ-साथ अगली सदी को उत्तराखण्ड की सदी बनाने में मिल का पत्थर साबित होंगी।
चौबट्टाखाल विधायक और कैबिनेट मंत्री महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित बीरोंखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत 22.82 लाख की लागत से बनी राजकीय इण्टर कालेज ग्वीनखाल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1), 10 लाख के बैजरों चोखाल मुख्य मोटर मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों की ओर डामरीकरण कार्य, 32.10 लाख की मैठाणाघाट-जाखणी- तकुलसारी-रसियामहादेव-सौंफखाल-दिवोली-बन्दरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग पी0 22) के किमी0 1, 2 एवं 10 में पी०सी० द्वारा नवीनीकरण के कार्य, 15.35 लाख की मैठाणाघाट-जाखणी-तकुलसार-रसियामहादेव-सौफखाल-दिवोली बन्दरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग पी0 22) के किमी0 11 में पी०सी० द्वारा नवीनीकरण के कार्य, 498 लाख की लागत की स्व० गीतराम पोखरियाल मोटर मार्ग (मरचूला-सराईखेत-बैजरो- पोखड़ा-सतपुली मोटर मार्ग) राज्य मार्ग सं0 32 के किमी 79.00 ये 86.00, 87.00,93.00, 121.00 से 122.00 में पी0सी0 एवं किमी0 116. 00 से 120.00, 124.00 से 130.00 में एस०डी०बी०सी० द्वारा नवीनीकरण कार्य, 76.77 लाख की धनराशि की मैठाणाघाट-ढौर-जाखणी-तकुलसारी-रसियामहादेव-सौंफखाल-दि वोली- बन्दरकोट – नौलापर मोटर मार्ग के किमी0 15 से 19 में पी०सी० द्वारा नवीनीकरण कार्य (मुख्य जिला मार्ग) के साथ-साथ 30 लाख की लागत से बने ग्राम पंचायत डुमैला मल्ला, सुकई कोलरी में पंचायत भवनों का लोकार्पण भी किया।