उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में नशे के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की जंग लगातार जारी है।
थलीसैण पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान अभियुक्त दानिश को बैजरों पुल के पास से 4.800 किलोग्राम अवैध गांजा व भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक राजकुमार को 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थलीसैण पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।
नाम पता अभियुक्तगण
1. दानिश पुत्र मौ0 रफीक, निवासी-S.D.M कोर्ट कचहरी रोड़ काशीपुर, थाना-काशीपुर, जिला उधमसिहंनगर।
2. राज कुमार पुत्र स्व0 श्री चन्द्र सिंह, निवासी-थलीसैण, मूल निवासी- ऐंठी चोपड़ा कोर्ट, तहसील-थलीसैण पौड़ी गढ़वाल (भारतीय सेना से सेवानिवृत)