उत्तर नारी डेस्क
थाना पुलभट्टा के सिरौलीकला व आस पास के क्षेत्रो मे काफी समय 01 बकरी चोरी गिरोह सक्रिय था जिनके द्वारा आस पास के गरीब लोगो के 05-06 बकरे चोरी कर लिये थे यह लोग बडे शातिराना अंदाज से बकरिया चोरी कर दूसरो के घरो मे बांध देते थे फिर मौका मिलने पर उन्हे काटकर उनका गोस्त बेच देते थे इसी प्रकरण पर दिनांक 04-11-2023 को वादी मुन्ने खा पुत्र दराब खा निवासी वार्ड न0 19 मैडम के गोदाम के पास थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर ने तहरीर दाखिल कि मै बकरी पालन का काम करता हूँ मेरे पास 26 बकरे/ बकरिया है।
दिनांक 31/10/2023 की दोपहर 01.45 बजे के आस पास एक टैम्पो रंग हरा UK06TA -6142 में दो अज्ञात चोर उसके घर के बाहर से उसका बकरा चोरी कर ले गये चोरी की यह घटना उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी वादी मुन्ने खा की तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा मे FIR-243/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बकरा चोरो की पहचान
1- नदीम कुरैशी उर्फ राजू पुत्र रफीक निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर 2- विलाल पुत्र राशिद निवासी वार्ड न0 15 मोहल्ला कुरैशियान किच्छा के रूप मे हुयी दिनांक 04-11-2023 की देर रात्रि थाना पुलिस द्वारा उक्त दोने अभि0गणो को मय टैम्पो संख्या UK 06 TA 6142 के दरऊ चौक के पास गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे दोनो अभियुक्त गण द्वारा बताया कि दिनांक 31.10.2023 को हम दोनो ने वार्ड न019 सिरौली क्षेत्र 01 बकरा चुराया था जिसे विलाल की दुकान के पीछे आदित्य चौक किच्छा के पास बंधा है अभि0गणो की निशानदेही पर चोरी हुआ बकरा बरामद कर बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है। अभि0गणो द्वारा पूर्व मे भी ऐसे ही गरीब लोगो के बकरे चोरी कर उन्हे काटकर बेच देने की बात कबूली है दोनो गिरफ्तार अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त गण -
1-नदीम कुरैशी उर्फ राजू पुत्र रफीक निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0 नगर
2- विलाल पुत्र राशिद निवासी वार्ड न0 15 मो0 कुरैशियान किच्छा थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर
बरामदगी -
1-01 अदद बकरा, 01 अदद वाहन एक टैम्पो रंग हरा UK06TA -6142
आपराधिक इतिहास
अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी टीमः-
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, अ0उ0नि0 प्रदीप गर्ब्याल ,हे0का0 धरमवीर सिंह,का0 दीपक विष्ट,का0 चारू पन्त.का0 महेन्द्र सिंह