उत्तर नारी डेस्क
आज 21 नवम्बर को हेमंत बिष्ट पुत्र दीपक बिष्ट निवासी ग्राम नायक गोट टनकपुर जनपद चंपावत द्वारा थाना टनकपुर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 20 नवम्बर की रात्रि में पंचमुखी गौशाला टनकपुर में गोवंश पशुओं के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुरी तरह मारपीट कर पशुओं को काफी चोट पहुंचाई गई है।
तहरीर के आधार पर उक्त संबंध में थाना टनकपुर में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 129 /2023 धारा 289/428IPC धारा 11"क" पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पंजीकृत अभियोग का त्वरित अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त महेश राम पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम कोर्ट चंपावत हाल निवासी बोहरा गोट टनकपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।