Uttarnari header

uttarnari

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक की मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज बुधवार को देहरादून के प्रेमनगर में नकटपुर बैंड कोटरा संतूर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली (UK 16 CA 1662) से दोनों युवक देवेंद्र कुमार(19) पुत्र नैन सिंह, निवासी प्रेमनगर, व आर्यन(16)पुत्र पप्पू फूल सैनी से कोटला संतूर की ओर जा रहे थे, तभी नकटपुर बैंड के पास ढलान पर उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में देवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आर्यन घायल हो गया। जिसे उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments