Uttarnari header

uttarnari

अचानक अनियंत्रित हुए ट्रक ने खड़े टैंकर को मारी टक्कर, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है। जहां बीते सोमवार सुबह सिमेंट लेकर गाजियाबाद से श्रीनगर गढ़वाल की ओर आ रहे एक ट्रक ने अचानक अनियंत्रित होकर चौकी बछेलीखाल के बाहर मोड पर खड़े टैंकर को टक्कर मार दी है। जिससे टैंकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। जबकि ट्रक सड़ पर ही पलट गया। इस हादसे में एक की जान चली गई, जबिक एक घायल हो गया। 

बताया जा रहा है कि ट्रक को चालक निसार निवासी वार्ड न0 12 ग्राम कोलिनड्बा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश चला रहा था। जबकि हेल्पर फिरदोस निवासी साथ में था। चालक व हेल्पर दोनों घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र बागी देवप्रयाग ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान फिरदोस की मौत हो गई। चालक निसार ठीक है।

Comments