उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जहां, अभी-अभी आज शुक्रवार देर रात 11 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है। बताया जा रहा है कि कई सेकंड तक झटके महसूस किए गए है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के साथ ही उत्तर भारत के प्रयागराज, फ़रीदाबाद, गुरूआ समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किये गये है।
हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है। रात को भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। 3 नवंबर रात को आए भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई।
बता दें, उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। प्रदेश में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है।
भूकंप के दौरान क्या न करें -
1.भूकम्प आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ्तर से निकलकर खुले स्थान या मैदान में जायें।
2.बडी बिल्डिंग, पेडों, बिजली के खम्बों आदि से दूर रहें।
3.कई फंस गये हो तो दौड़े नहीं। इससे भूकम्प का ज्यादा असर होगा।
4.भूकम्प आने पर खिड़की, अलमारी, फंखे एंव ऊपर रखें भारी सामान से दूर हट जायें। ताकि इनके गिरने से चोट न लगें।
5.अगर आप बाहर नहीं निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसे मजबूती से पकड़ लें, ताकि झटकों से वह खिसके नहीं
6.कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज से ढककर घुटनों के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
7.खुलते बन्द होते दरवाजे के पास खड़े न हो वरना चोट लग सकती है।
8.गाडी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खम्बों, फ्लाई-ओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले में गाड़ी रोक लें, और भूकम्प रूकने तक इंतजार करें।
9.बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
10. भूकम्प के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें।