Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी मीरा दास और प्रभात कुमार ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

उत्तर नारी डेस्क


गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में देश के होनहार खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड की खिलाड़ी मीरा दास और प्रभात कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

आपको बता दें, आईटीबीपी टिहरी की खिलाड़ी मीरा दास ने 200मीटर "कयाकिंग कैनोइंग में सिल्वर मेडल जीता है। तो वहीं, पुरुष वर्ग में प्रभात कुमार ने 200 मीटर के 1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उत्तराखण्ड के दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है।

बताते चलें, गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड पदक तालिका में तीन स्वर्ण और चार रजत पदक सहित 19 पदक लेकर 23वें स्थान पर है।

Comments