उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जहां उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी सफलता से परचम न लहराया हो। इन्हीं में से एक है हल्द्वानी की स्वाति, जिन्हें नेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें, कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की छात्रा स्वाति जोशी को पंतनगर में आयोजित थर्ड बायोटेक्नोलॉजी नक्लेव नैशनल कांफ्रेंस में नैशनल यंग साइंटिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया है। उधम सिंह नगर जिले के हल्दी, पंतनगर में आयोजित एनिमल न्यूट्रीशनल एवम बायोटेक्नोलॉजी विषय पर हुए तीन दिवसीय नैशनल कांफ्रेंस में उत्कृष्ट अनुसंधान प्रेजेंटेशन देने पर स्वाति को यह पुरुस्कार मिला है।
बताते चलें कि स्वाति जोशी डीएसबी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा है। उन्होंने महिला कॉलेज हल्द्वानी से अपनी बीएससी की है। स्वाति हल्द्वानी में तिकोनिया के समीप रहती हैं। बता दिया जाए, कि यह कार्यक्रम यूसीबी, हल्दी, सीवीएएससी और जीबी पंत द्वारा आयोजित कराया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. के.पी. सिंह, कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली; डॉ. मनमोहन चौहान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय; डॉ. संजय शर्मा निदेशक उत्तराखण्ड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी; डॉ. लक्ष्मीकांत निदेशक आईसीएआर अल्मोडा; डॉ. संजय कुमार, अध्यक्ष, एएसआरबी, नई दिल्ली; डॉ. मनीष कुमार चैटली, निदेशक आईसीएआर-सीआईआरजी, मखदूम; डॉ. एन.एन. पाठक पूर्व निदेशक, सीआईआरबी, हिसार हरियाणा सहित अन्य वैज्ञानिक शामिल थे।
आतंकी हमले में उत्तराखण्ड का लाल संजय बिष्ट शहीद, जय हिन्द
उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां देश के लिए एक और लाल शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों की मुठभेड़ आतंकवादियों के साथ हो गई थी। इस मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के नैनीताल जिलें के रातीघाट के हली गांव का रहने वाला संजय बिष्ट शहीद हो गए। खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
वहीं, संजय के भाई नीरज बिष्ट ने बताया कि अविवाहित संजय 2012 में आर्मी में भर्ती हुआ था। कल रात ही उसकी परिवार से फोन पर बात हुई थी। संजय 15 दिन पहले ही घर से पोस्ट पर वापस लौटा था।
संजय को भारतीय सेना में 12 साल हो गए थे। संजय के पिता दीवान सिंह बिष्ट रातीघाट में दुकान चलाने के साथ पोस्ट ऑफिस में भी काम करते हैं। फिलहाल संजय की शादी नहीं हुई है। संजय अपने पीछे मां-बाप, बड़े भाई को रोता हुआ छोड़ गए है।
संजय के शहीद होने की खबर के बाद रातीघाट बाजार और आसपास के क्षेत्र के लोगों में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, शहीद का शव शुक्रवार तक पहुंचने की उम्मीद है।
उत्तराखण्ड की प्रसन्ना बिष्ट फिल्म फर्रे में आएंगी नजर
उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक, गीत-संगीत की दुनिया से लेकर नृत्य के रंगमंच तक, यहां तक में कि छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों से लेकर फिल्मों के पर्दे तक अपना लोहा मनवा रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल न की हो। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आज 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म “फर्रे” में नजर आयेगी। इस फिल्म के जरिए अल्मोड़ा जिले की प्रसन्ना बिष्ट ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया है।
बता दें, 8 अगस्त 1999 को अल्मोडा जिले में जन्मी प्रसन्ना बिष्ट बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहती थीं। अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद, वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं। हालांकि कॉलेज में तीन महीने पढ़ने के बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ने का फैसला किया और एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज, नोएडा में दाखिला ले लिया। एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज, नोएडा से स्नातक की पढ़ाई के दौरान, प्रसन्ना बिष्ट ने नो पेन (2020), ना हीर ना रांझा (2023), और डूबा (2022) जैसी कई लघु फिल्म, संगीत वीडियो और यूट्यूब फिल्मों का निर्देशन और सह-निर्देशन किया। अपनी स्नातक की पढ़ाई के बाद, वह अभिनय करने के लिए मुंबई चली गईं। वहीं, प्रसन्ना की मां गायत्री बिष्ट अल्मोड़ा के एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वही उनके पिता स्वर्गीय गंभीर सिंह बिष्ट कुमाऊं मंडल विकास निगम में सीनियर मैनेजर के पद पर नियुक्त थे। उनके भाई मयंक बिष्ट दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। प्रसन्ना बिष्ट ने साल 2023 में रोनित रॉय और ऋचा चड्डा के साथ वेब सीरीज ’कैंडी’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था।
गौर हो कि सलमान खान के खानदान से एक और स्टार ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। ये कोई और नहीं सलमान खान की बहन की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री हैं। इस फिल्म से अलिजेह अग्निहोत्री भी अपना डेब्यू करने जा रही है। अलीजेह के अलावा फिल्म फर्रे में सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे कई स्टार्स भी शामिल हैं।