उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के प्रवासियों की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ दिल्ली अपने शताब्दी वर्ष में अपनी बोली, भाषा, कला संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार हेतु उत्तराखण्डी फिल्म महोत्सव 2023 का आयोजन करने जा रही है। जिसमें निम्न उत्तराखण्डी फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। यह फिल्म महोत्सव 15 व 16 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।
बता दें, 15 नवम्बर को 2:30 बजे "मेरु गौं" और 4:30 बजे "यु कनु रिश्ता" फिल्म दिखाई जाएगी। वहीं, 16 नवम्बर को "कन्यादान" 2:30 बजे और "जय मां धारी देवी" 4:30 बजे दिखाई जाएगी। खास बात ये है कि उत्तराखण्डी फिल्म महोत्सव में आने के लिए किसी तरह की एंट्री फीस नहीं है।
‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ के बारे
दिल्ली प्रवास में उत्तराखण्ड के प्रवासी बन्धुओ की अनेकों सुविख्यात गठित संस्थाए हैं जो दशकों से जनसरोकारों के बल न सिर्फ अपनी पहचान बनाए हुई हैं, बल्कि दिल्ली प्रवास मे जीविकोपार्जन कर रहे प्रवासियों को जनसरोकारों के आदर्श पथ पर चलने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही हैं। यह सब देश के प्रत्येक नगरों व महानगरो मे उत्तराखण्ड के प्रवासियों की एका बनाऐ रखने व उनके क्रियाकलापो के संरक्षण व संवर्धन का मार्ग प्रसस्त करने का भी माध्यम है, जिसके बल प्रवास मे गठित संस्थाओं की भूमिका का महत्व जनसरोकारी की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण जान पड़ता है।