उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां सितारगंज में एक महिला ने 3 साल की मासूम भतीजी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार, घटना बीते शनिवार की है। जब नजदीकी रिश्ते की ताई मासूम को अपने घर से गोद में उठाकर पास के निर्माणाधीन मकान में ले जाते दिखी। इसी निर्माणाधीन मकान के बाथरूम में मासूम अचेतावस्था में मिली थी।
पुलिस ने आरोपी मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मासूम की हत्या के पीछे हैरान करने वाली वजह बताई। मुस्कान ने कहा कि कुछ माह पूर्व उसकी पुत्री की मौत हुई थी। हालांकि मौत निमोनिया से हुई थी, लेकिन इस घटना के बाद मुस्कान को मासूम के परिवार से चिढ़ हो गई थी। इसी जलन में मुस्कान ने ऐसे खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दे दिया। फ़िलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।