Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : ठंड से बचने के लिए जलाये चूल्हे से लगी आग, युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोतवाली क्षेत्र पैठाणी के एक गांव में ससुराल गए युवक ने ठंड से बचने के लिए चूल्हा जलाया तो अचानक आग युवक के कपड़ों में जा लगी। आवाज सुनकर और मकान से धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक झुलसकर उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार, पाबौ ब्लॉक के मनकोली गांव के संजू (33) पुत्र भरत लाल की ससुराल गुलयारी गांव है। उसके ससुराल में कोई नहीं रहता लिहाजा वह अक्सर घर की देखरेख करने यहां आता रहता है। रविवार को वह ससुराल के मकान में आया था। इसी दौरान ठंड से बचने के लिए उसने चूल्हा जलाया और कमरा बंद कर दिया। इसी दौरान आग उसके कपड़ों में लग गई और भड़क उठी। आसपास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी और कमरे से धुआं उठता देखा तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक झुलसकर युवक की मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया। थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

Comments