Uttarnari header

uttarnari

अल्मोड़ा : विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

उत्तर नारी डेस्क 

अल्मोड़ा : विकासखण्ड के संकुल जालली, डढोली और बटुलिया संकुल केंद्रों में चले विद्यालय प्रबंधन समितियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों के द्वितीय चरण का आज रंगारंग समापन हो गया। प्रशिक्षण में एससीईआरटी द्वारा निर्मित व निर्देशित वीडियो 'घुत्ती व चाय समोसा' तथा 'गोपाल जाएगा स्कूल' नामक लघु नाटिकाओं ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस दौरान संकुल प्रभारियों दीपक पाण्डेय, अंजू साह और त्रिभुवन सिंह और संदर्भदाताओं विनोद पपने, गिरीश मठपाल, प्रकाश चंद्र, प्रेम प्रकाश, बबीता बिष्ट, संजय जोशी ने अपने अपने संकुल केंद्रों में एसएमसी के सदस्यों को समग्र शिक्षा अभियान की विभिन्न योजनाओं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, एसएमसी के गठन की प्रक्रिया, मध्यान्ह भोजन योजना आदि के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान संकुल प्रभारियों ने एसएमसी सदस्यों से आह्वान किया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एसएमसी को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं, सभी सदस्य इन प्रशिक्षणों के माध्यम से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर विद्यलयों के चहुमुखी विकास में अपना योगदान दें। प्रशिक्षणों में असगोली, खलना, कुंस्यारी, छतीनाखाल, मिरई, डढ़ोली, विमानडेश्वर, मुसनौला, वलना, पौनली, चमिनी समेत कुल 20 विद्यालय प्रबंधन समितियां प्रतिभाग कर रही हैं।

वहां नोडल अधिकारी शुचि गिरी और अनिल मठपाल, राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जोशी, प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन कुमार अलावा दीपक मेहता, जगदीश तिवारी, गीता नेगी, मनीष पांडे, दयाकृष्ण जोशी, नवीन भगत, भुवनेश्वर प्रसाद, आशा पाल समेत 150 से अधिक शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। 

Comments