Uttarnari header

uttarnari

ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 02 सदस्य गिरफ़्तार

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 14.12.2023 को वादी निवासी हर्बटपुर द्वारा थाना विकासनगर देहरादून पर आकर एक तहरीर दी थी कि  दिनाँक 14.12.2023 को अज्ञात अभि0 द्वारा धोखाधडी से खुद का पीएनबी का ATM बदल कर एक लाख दस हजार रुपये/- निकाल लेने एवं एक लिखित प्रार्थना पत्र दिनाक 14.12.2023 को श्रीमती सदीकन का ATM कार्ड बदलकर धोखाधडी से एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया।

दिनांक 16.12.2023 को विकासनगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों को घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 प्लेटिना, 12 ATM कार्ड  व 35000 रुपये के साथ त्यागी फार्म हाउस हरबर्टपुर रोड विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1️⃣-पप्पु कुमार पुत्र चतुर सिह निवासी ग्राम उरली मतोली पो0केन्दुकी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 40 वर्ष

2️⃣-शिवा पुत्र राजेश कुमार  निवासी ग्राम फैरुपुर रामखेडा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष

बरामदगी 

1️⃣- मो0सा0 प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट

2️⃣- अलग-अलग बैंकों के ए0टी0एम0 कार्ड कुल 12 

3️⃣- 35 हजार रुपये


Comments