Uttarnari header

uttarnari

अग्निकांड की भेंट चढ़ा आवासीय मकान

उत्तर नारी डेस्क


उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी स्थित ग्राम जखोल गांव से ख़बर सामने आयी है। जहां आवासीय मकान एक अग्निकांड की भेंट चढ़ गया है। जानकारी अनुसार, ग्राम जखोल के सूरत सिंह के बांयकुला तोक स्थित मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कोई जन व पशुहानि नहीं हुई। वहीं, घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक जखोल मौके के लिए रवाना हुए हैं।


Comments