Uttarnari header

uttarnari

सरकारी राशन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। आए दिन दुर्घटनाओ की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में अब खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है। यहां हरिपुर-क्वानू-मीनास मोटर मार्ग पर आज गुरुवार को सरकारी राशन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह ट्रक विकासनगर स्थित एफसीआई के गोदाम से सरकारी सस्ते गल्ले का खाद्यान्न लेकर त्यूणी की ओर जा रहा था। लेकिन मेलीथ क्वानू के पास चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के पलटने के दौरान चालक छिटककर बाहर गिरा और ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, चालक अल्मोड़ा का रहने वाला था। मृतक की पहचान अल्मोड़ा के जैती गांव के रहने वाले त्रिलोक सिंह (40) पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


Comments