उत्तर नारी डेस्क
मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गांधी चौक पर विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहला सर्वे चौक से शोभायात्रा घंटाघर माल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची। इस दौरान पूरे शहर में शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और पर्यटकों ने भी इसका जमकर आनंद लिया। आपको बता दें जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विंटर लाइन कार्निवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड के ही कलाकार भाग लेंगे और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सन 2013 से विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है इससे जहां पर्यटक को बढ़ावा मिल रहा है। वही आने वाले समय में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि विंटर लाइन करने वालों का विधिवेटिव उद्घाटन किया गया है और 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी अपनी भागीदारी निभाएंगे।