उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है। यहां बहादराबाद में तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बस का इंतजार कर रहे छात्र-छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र की मौत हो गई जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि देर रात पतंजलि योगपीठ मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्रा सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी रुड़की की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर छात्र-छात्रा को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित किया। जबकि छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें, मृतक छात्र की पहचान दिव्यांश गुप्ता (27) निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। जबकि माधवी चौधरी हैदराबाद का इलाज चल रहा है।