उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार से सामने आ रही हैं। जहां अनुराधा भारद्वाज ने देहरादून में आयोजित प्रथम उत्तराखण्ड तीरंदाजी लीग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें, कि अनुराधा भारद्वाज भाबर क्षेत्र के अंतर्गत एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी की कक्षा 11वीं की छात्रा है। स्टेडियम के प्रभारी और तीरंदाजी कोच संदीप डुकलान ने बताया कि दो जनवरी से देहरादून में आयोजित हुई चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष 10 कंपाउड खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित चार खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की ओर से टिहरी रेडर टीम के अर्जुन अवार्डी ओजस, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुशल दलाल और कोटद्वार की राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराधा ने टीम के रूप में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, अनुराधा भारद्वाज की जीत से परिवार, स्कूल प्रबंधन एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिंधु कोठारी ने अनुराधा भारद्वाज का माल्यार्पण कर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।