उत्तर नारी डेस्क
मतदाता दिवस पर नगर में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लाइव प्रसारण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुना।
गुरुवार को भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेकदीप सिंह के कार्यालय में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में नव मतदाताओं ने शिरकत करते हुए लाइव प्रसारण पर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुना।
विवेकदीप सिंह ने कहा कि भाजयुमो पूरे देश में मतदाता दिवस पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। प्रधानमंत्री युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री के विचारों से युवाओं को देश के विकास में नई दिशा मिल रही है।
इस मौके पर भाजपा के विधानसभा विस्तारक भुवन, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश भाटिया, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विशाल चौहान, पराग अग्रवाल, शशांक सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रबल चौहान, अंशुमान श्रीवास्तव, मयंक सिंह टाकुली, ललित सिंह कोरंगा, चंदन बिष्ट, ऋतेश कोरंगा, ऋतिक गंगवार आदि मौजूद रहे।