उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। आए दिन दुर्घटनाओ की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में अब खबर कोटद्वार-पौड़ी हाईवे से सामने आ रही है। जहां, कार देवीखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्कूली बच्चों ने लोगों को दी। हादसे के वक्त कार में एक ही व्यक्ति सवार था।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा आज गुरुवार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से कोटद्वार की ओर जा रही थी। तभी देवीखाल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में एक व्यक्ति सवार था। वहीं, स्कूली बच्चों ने इस हादसे की जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

