Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गंगा पूजन के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है जिसमें पूरा देश राम मय हो गया है। यह यात्रा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है जो कि गंगोत्री, यमुनोत्री समेत बागेश्वर की सरयू नदी का जल लेकर अयोध्या जाएगी। अपने अलग-अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी।

Comments