Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित Youth as Job Creators कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क


'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर  सीएम धामी ने देहरादून में 'Youth As Job Creators' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राज्य में सराहनीय कार्य करने वाले युवक और महिला मंगल दलों को विवेकानन्द यूथ अवार्ड से सम्मानित किया। 

स्वामी विवेकानन्द जी ने सनातन संस्कृति को समस्त विश्व में प्रचारित करने के साथ ही युवाओं को श्रेष्ठ कार्य से जोड़ने हेतु सदैव प्रेरित किया। आज हमारी युवा शक्ति प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के परिणामस्वरूप राज्य को उन्नति के पथ पर अग्रसर कर रही है। 

प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं नशामुक्त अभियान से जोड़ने के लिए राज्य के सभी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के खेल मैदानों को सुदृढ़ किया जाएगा। स्कूलों/महाविद्यालय के शैक्षणिक समय के पश्चात इन खेल मैदानों का उपयोग खेल प्रेमियों द्वारा किया जाएगा।



Comments