Uttarnari header

uttarnari

प्रदेश की ड्रोन पॉलिसी के संबंध में CS संधु ने ली अधिकारियों की बैठक

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में प्रदेश की ड्रोन पॉलिसी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि ड्रोन क्षेत्र में इनोवेटिव एप्रोच अपनाने की आवश्यकता है इसके लिए देश के प्रौद्योगिकी संस्थानों से सहयोग लेने के लिए कांट्रेक्ट किए जाएं। 

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड मोस्ट हेलीकॉप्टर फ्रेंडली स्टेट है, ड्रोन कॉरिडोर के लिए जीरो रिस्क एरिया पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि PITCUL और UPCL की बहुत सी हाई-टेंशन और लो-टेंशन लाइन्स को ध्यान में रखते हुए UPCL और PITCUL से आपसी सामंजस्य स्थापित किया जाए। 

मुख्य सचिव ने कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन पॉलिसी का प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही प्रदेश के युवाओं को ड्रोन ट्रेनिंग और रोजगार की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों से ड्रोन के कोर्स कराए जाएं। 


Comments