Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुत्तों के पीछे भागता दिखा गुलदार, दहशत में लोग

उत्तर नारी डेस्क 


राजधानी देहरादून में लगातार गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है। दरअसल, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक बार फिर गुलदार दौड़ता हुआ दिखाई दिया है। जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि गुलदार टर्मिनल के सामने कार्गो क्षेत्र में दो कुत्तों के पीछे भागता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद से एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर रात तक फ्लाइटों की आवाजाही रहती है। इसके अलावा तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं। ऐसे में किसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए जल्द से जल्द इसको लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम के पास आ धमका हाथियों का झुंड, मची अफरा-तफरी
उत्तर नारी डेस्क 


पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब शाम ढलते ही हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर आ धमका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की हाथियों के झुंड को देखकर सांसें थम गई। वहीं, हाथी ने सड़क पर जमा लोगों को थोड़ी दूर तक दौड़ाया। बाद में हाथियों का झुंड यहां से खोह नदी में उतर गया।

बता दें, ये घटना सोमवार शाम की है। सिद्धबली मंदिर के सामने कार्बेट के रिसेप्शन सेंटर के पास एक शिशु समेत छह हाथियों का झुंड सड़क पार करने के लिए जंगल से निकला। यह देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं, वाहनों के शोर और लोगों की भीड़ के बीच काफी देर तक हाथियों को जब खोह नदी में जाने के लिए सड़क पार करने का समय नहीं मिला तो उन्होंने चिंघाड़ा और फिर करीब 45 मिनट तक सड़क पर धमक गए। जिसके कारण दोनों ओर का यातायात थम गया। हाथी के खोह नदी में जाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका। 


Comments