Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : BJP महानगर कैंप कार्यालय का जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने किया उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क 

आज 27 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के कैंप कार्यालय सिद्धार्थ सेंट्रल पूर्व में सिद्धार्थ मार्बल कांवली रोड स्थित द्वितीय तल पर परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंन्त श्री जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम के कर कमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ। जगद्गुरु शंकराचार्य ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को अनंत हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जैसे भाजपा दिन प्रतिदिन उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर रही है उसी प्रकार आप भी सदैव निष्ठा एवं समर्पण के भाव के साथ पार्टी संगठन में नित नए आयामों को प्राप्त करेंगे यह मेरा आशीर्वाद आपके साथ एवं भाजपा परिवार के साथ रहा है व सदैव रहेगा।

भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कैंप कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी महानगर अध्यक्ष को शुभकामनाएं  के साथ बधाई देते हुए कहा कि सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर देहरादून का कैंप कार्यालय खोलने पर मैं इनको साधुवाद देता हूं, इनको एवं इनकी टीम को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। 

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास, धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली कैंट विधायक सविता कपूर एवं ज्योति प्रसाद गैरोला ने इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया।

महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ो की संख्या में पार्टी के जयेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता व्यापरीगण एवं भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के कैंप कार्यालय की उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर उनको शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

Comments