Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : सीवर टैंकर और बाइक की भिड़ंत, फूड डिलीवरी बॉय की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून के पटेलनगर में एक सीवर टैंकर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अमरीश कुमार (38) पुत्र हरपाल निवासी मुसाइक, मुजफ्फराबाद, फतेहपुर, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। जो जोमैटो कंपनी में डिलीवरी का काम करता था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह अमरीश फूड डिलीवर करने जा रहा था। तभी माजरा कट के पास उसकी बाइक सामने से आ रहे सीवर टैंकर से टकरा गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर, सीवर टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Comments