उत्तर नारी डेस्क
इसी क्रम में दिनांक 7 जनवरी की रात्रि में पुलिस चौकी लंगासू पर सूचना प्राप्त हुई कि चमोली बाजार में ट्रक सं0- HP 54 A 3609 सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलो को टक्कर मारकर कर्णप्रयाग की तरफ भाग गया है। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी लंगासू पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ट्रक को खतरनाक तरीके से चलाते हुए कर्णप्रयाग की ओर भाग गया। पुलिस द्वारा कर्णप्रयाग में ट्रक रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक नहीं रुका तब ट्रक चालक को गौचर पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर रोका गया। तो ट्रक का चालक शराब के नशे मे मदहोश मिला ।
मेडिकल जांच के उपरान्त शराब की पुष्टि होने पर चालक के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक को सीज किया गया।
मेडिकल जांच के आधार पर चालक के डी0एल0 निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग प्रेषित की जा रही है।
गिरफ्तार चालक - रजत मनकोटिया पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम सदवां तहसील नूरपुर सदवां खास, कांगड़ा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, उम्र 28 वर्ष।
सीज वाहन - HP 54 A 3609 ट्रक