उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब शाम ढलते ही हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर आ धमका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की हाथियों के झुंड को देखकर सांसें थम गई। वहीं, हाथी ने सड़क पर जमा लोगों को थोड़ी दूर तक दौड़ाया। बाद में हाथियों का झुंड यहां से खोह नदी में उतर गया।
बता दें, ये घटना सोमवार शाम की है। सिद्धबली मंदिर के सामने कार्बेट के रिसेप्शन सेंटर के पास एक शिशु समेत छह हाथियों का झुंड सड़क पार करने के लिए जंगल से निकला। यह देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं, वाहनों के शोर और लोगों की भीड़ के बीच काफी देर तक हाथियों को जब खोह नदी में जाने के लिए सड़क पार करने का समय नहीं मिला तो उन्होंने चिंघाड़ा और फिर करीब 45 मिनट तक सड़क पर धमक गए। जिसके कारण दोनों ओर का यातायात थम गया। हाथी के खोह नदी में जाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका।