उत्तर नारी डेस्क
आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में समाज सेवीका अनीता आर्या (सिद्धबली इंडेन गैस एजेंसी) द्वारा बालिका हॉकी टीम को जर्सी भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा बालिकाओं को निरंतर उज्जवल भविष्य के लिए हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ करने के प्रति उत्साहित करने के साथ-साथ खेल में किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर शहीद मुकेश बिष्ट संस्था से सिद्धार्थ रावत, तालिब, तरुण ईष्टवाल आदि मौजूद रहे।