उत्तर नारी डेस्क
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसको लेकर पूर्व संध्या में कोटद्वार के मालवीय उद्यान भव्य आयोजन किया गया है। इस मौके पर कोटद्वार के मुख्यमार्गो से भगवान श्री राम की झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे वहीं इस कड़कड़ाती ठंड में लोग कार्यक्रम में सामिल हुए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा की कल अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है उसी उल्लास में आज पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा निकाली गई और मालवीय उद्यान में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है।