Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गए अंतिम 3 क्वार्टर फाइनल

उत्तर नारी डेस्क


शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम 03 क्वार्टर फाइनल खेले गए। पहले मुकाबले में ड्रीम 11 और केम्स क्रिकेट क्लब आपस में भिड़े। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी केम्स की टीम निर्धारित 10 ओवरों में ऋषभ की 22 रनों की पारी की बदौलत 49 रन ही बना सकी। अंकित सिंह ने दो ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित नेगी ने 12 गेंद में 45 रन मार मुकाबले को तीन ओवर में 10 विकेट शेष रहते ही समाप्त कर दिया। दिन के दूसरे मुकाबले में ऑलराउंडर सेवन और फिट टू लीव की टीम आपस में भिड़ी जिसमें टॉस जीत फिट टू लीव ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंडर 7 की टीम उपकप्तान विनय 26 गेंद में 77 रनों की पारी की बदौलत 157/4 बनाएं। संजय ने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करते हुए फिट टू लीव की तरफ से आशीष राजपूत 13 पर 33 और दीपक गुसाईं 11 पर 29 की शानदार पारियों की बावजूद भी निर्धारित 10 ओवरों में 128 रन ही बना सके। कप्तान कुलदीप नेगी ने दो ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके और बल्ले से 7 गेंद मे 21रन बनाएं। दिन का अंतिम मुकाबला बाउंटी हंटर्स बनाम कुख्शाल हार्डवेयर खेला गया जिसमें टॉस हार बाउंटी हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य दिया। इसके पश्चात शोएब(5 विकेट)और अन्ना(2 विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत 6 ओवरों में 35 रन पर ऑल आउट कर दिया। आज के दिन मुख्य अतिथि की भूमिका श्रीमती शशि बाला केष्टवाल जी और समाज सेवक श्री सुरेश गुप्ता जी द्वारा निभाई गई।

Comments