Uttarnari header

कोटद्वार : लोगों ने श्री सिद्धबली मंदिर के दर्शन कर की नए साल की शुरुआत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

उत्तर नारी डेस्क 

आज से नए साल 2024 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में नए साल की पहली सुबह लोगों ने मंदिरों में माथा टेक कर और प्रभु का आशीर्वाद लेकर की। तड़के से ही कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालु उमड़ने लगे थे। दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उल्लास नजर आया। 

दिन चढ़ने के साथ ही यह संख्या बढ़ती गई। भीड़ को नियंत्रित करने में स्वयंसेवकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और जयकारा वीर बजरंगी, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। लोगों ने माथा टेककर अपने परिवार सहित देश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। 

Comments