Uttarnari header

कोटद्वार : पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक नशा तस्कर किया गिरफतार

उत्तर नारी डेस्क


2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा आज चैकिंग के दौरान नशा तस्कर दुर्गा पुरी, निम्बू चौड कोटद्वार निवासी अभियुक्त गौरव जुयाल को 88 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रियाज अहमद शामिल थे।

    

Comments