उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 20.01.2024 को वादी सन्तोष विष्ट पुत्र गोपाल सिंह विष्ट निवासी मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटेल मार्ग कुकरेती मेडिकल के सामने स्थित वादी की दुकान का ताला तोड़कर दुकान गल्ले से कुल 12,500/- रूपये व एक इंडक्शन इलैक्टिक चोरी कर ली है, प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0 11/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनाँक 21.01.2024 को आवेदक यशवेदी निवासी स्टेशन रोड निकट हनुमान मन्दिर कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की स्टेशन रोड निकट हनुमान मन्दिर के पास स्थित दुकान का ताला तोड़कर दुकान से 3,000/- रूपये व सामान एवं सीसीटीवी तोड़कर चोरी कर ली है इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0 12/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी- सुरागरसी कर 02 विधि विवादित किशोरों को चोरी किए गये माल के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। विधि विवादित किशोरों को माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड पौड़ी के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 11/2024 धारा 380/457/411 भादवि
2- मु0अ0सं0 12/2024 धारा 380/457/411 भादवि