Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें सीजन का हुआ शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क 

सोमवार को शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें सीजन का उद्घाटन मुकाबला शिवराजपुर सुपरजाइंट्स बनाम रतनपुर थंडर्स खेला गया। जिसमें शिवराजपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 149 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में रतनपुर की टीम 45 रन ही बना सकी। दूसरा मुकाबला सिंपेक्स फार्मा सिडकुल बनाम विक्टोरिया क्लब शिवपुर खेला गया। जिसमें सिंपेक्स ने निर्धारित 10 ओवर में संजय की 60 रनों की परी की बदौलत 104 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में शिवपुर की टीम 80 रन ही बना सकी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बल भारती पब्लिक स्कूल कर्ता-धर्ता गिरिराज सिंह रावत, अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत, सुरदीप सिंह गुसाईं, स्पॉन्सर गौरव प्लाजा, दुर्गा हार्डवेयर, बालाजी मोटर्स, उत्तराखण्ड बिट्स आदि मौजूद रहे। आयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि सीजन 4 में 67 टीम आने के बाद से हर टूर्नामेंट में सिर्फ 32 टीमों को ही प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है एवं 15 तारीख को फाइनल मुकाबला मिनी स्टेडियम मोटाढाक के मैदान में संपन्न होगा। मधुर रावत, अंशुल बिष्ट, मुकुल मोहित आदि अंपायर की भूमिका में उपस्थित रहे।

Comments