उत्तर नारी डेस्क
विकासखंड द्वाराहाट के प्राथमिक शिक्षकों की बुनियादी भाषा और संख्याज्ञान प्रशिक्षण की ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डाइट प्रवक्ता और एफएलएन के जिला समन्वयक डाॅ. हेम चन्द्र जोशी के निर्देशन और मार्गदर्शन में विकासखंड के सभी 13 मास्टर ट्रैनर्स और एफएलएन ब्लॉक समन्वयक ने प्रतिभाग किया। जिसमें विकासात्मक लक्ष्यों, एफएलएन कार्ययोजना, विद्यालय के सभी संसाधनो का पूर्ण प्रयोग, विद्यालयों में निपुण लोगो/निपुण प्रतिज्ञा/निपुण लैडर की उपलब्धता, शिक्षण में TLM का प्रयोग और गतिविधि आधारित शिक्षण का प्रभावशाली प्रयोग करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान डाॅ. जोशी ने कहा कि ब्लॉक के सभी मास्टर ट्रेनर्स यह सुनिश्चित करें कि पायलट प्रोजेक्ट के रुप में उनका विद्यालय सबसे पहले निपुण विद्यालय बने, इस कार्य हेतु उनके द्वारा सभी जरूरी दिशा निर्देश और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया गया।
बैठक के दौरान सभी 13 मास्टर ट्रेनर्स को ब्लॉक के 10 संकुलों हेतु केआरपी के दायित्व भी दिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में ललित मोहन, डाॅ. चंपा बिष्ट, बालम सिंह, योगेश कुमार, ललित कुमार, सोनिया कश्यप, रमेश शर्मा, उमेश पाण्डेय, हेमंत कुमार, सुरेश कुमार, मनमोहन सिंह, कैलाश पवार, और राकेश पांडेय ने प्रतिभाग किया। सभी मास्टर ट्रैनर्स ने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही आज के कार्यवृत हेतु संकुल की बैठक करवाएंगे और अपने संकुल को निपुण संकुल बनाने हेतु सभी जरूरी प्रयास करेंगे। बैठक का संचालन ब्लॉक एफएलएन समन्वयक दीपक पाण्डेय ने किया।