Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 192 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

उत्तर नारी डेस्क


प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने प्रेक्षागृह पौड़ी में नवनियुक्त 192 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। मंत्री डा0 रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का विशेष उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और सभी रिक्त पदों पर तेजी से भर्ती की जा रही हैं। सरकार ने वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे 192 नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में एक वर्ष के भीतर चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वाय सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों के अभी तक टीकाकरण, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाये हैं, उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करना है, जिसमें पौड़ी जनपद का पहला स्थान है।

Comments