उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल से खबर सामने आयी है। जहां एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत जीआईसी नौगांवखाल के हिंदी के प्रवक्ता रोशन बलूनी को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचारी प्रयोग, उपलब्धियों और सामाजिक कार्यों के लिए टीचर आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बता दें, उन्हें यह सम्मान सामाजिक संस्था डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प उदघोष शिक्षा का नया सवेरा की ओर से बीते 7 जनवरी को रुड़की में आयोजित तृतीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में जूरी मैंबर्स ने प्रदान किया है। इस मौके पर उनकी चौथी पुस्तक छंद प्रसून का विमोचन भी किया गया।