Uttarnari header

uttarnari

साइबर ठगों व धोखाधड़ी के अपराधियों पर पिथौरागढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार

उत्तर नारी डेस्क 

वर्ष 2023 में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़/ ऑपरेशन नरेन्द्र पन्त एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा साइबर सैल टीम व एफ0एफ0यू0 टीम की मदद से साइबर क्राइम व आर्थिक धोखाधड़ी के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की गयी जो लगातार जारी है। वर्ष 2023 में जनपद पुलिस व साइबर सैल/ एफ0एफ0यू0 को साइबर क्राइम व आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित कुल 1184 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें लगभग 3 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया था। 

पुलिस द्वारा उक्त सभी मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 114 अभियोग पंजीकृत किए गए व पीड़ितों को कुल 1,34,22,500/- रूपये वापस दिलाये गये। कुल 136 अभियुक्तों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार/ 41क crpc के नोटिस तामील कराने की कार्यवाही की गयी । जिनमें 21 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाने का काम किया गया। उक्त प्रकरणों में नौकरी लगाने के नाम पर आर्थिक धोखाधड़ी होने के सम्बन्धित सर्वाधिक मामले प्राप्त हुए। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम व धोखाधड़ी के अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से अपील की गयी कि लालच में आकर साइबर ठगों के जाल में न फंसे, यदि कोई भी नौकरी लगाने या अन्य किसी भी प्रकार से पैसे कमाने का लालच देकर पैसों के लेन देन के सम्बन्ध में बात करता है या किसी भी प्रकार की ठगी करता है, तो आप तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 तथा साइबर सैल/ एफ0एफ0यू0 में शिकायत दर्ज करायें। 

Comments