Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ में VIP आगमन को लेकर 16 जनवरी को रहेगा रूट डायवर्ट

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी 16 जनवरी को वी0आई0पी0 भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर पिथौरागढ़ के लिए जारी यातायात प्लान। उक्त दिन को वी0आई0पी0 भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ नगर की यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी:-

- धारचूला रोड से आने वाले वाहन पण्डा बाईपास से ए0पी0एस0- जाखनी-कुमौड़ तिराहा-टनकपुर तिराहा- से रोडवेज में सवारियों को ड्राप करके, केमू- गुप्ता तिराहा-एपटैक तिराहा होते हुए डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे।

- चण्डाक की ओर से आने वाले वाहन, सवारियों को सिल्थाम में ड्राप करके, डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे।

 - झूलाघाट मार्ग से आने वाले वाहन सवारियों को रोडवेज पर ड्राप कर, ड्राप करके, केमू- गुप्ता तिराहा-एपटैक तिराहा होते हुए डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंग।

- घाट पनार से आने वाले वाहन सवारियों को रोडवेज पर ड्रॉप कर, ड्राप करके, केमू- गुप्ता तिराहा-एपटैक तिराहा होते हुए डिग्री कालेज /जी0आई0सी0 में पार्क किये जायेंगे।

- वड्डा तिराहा से रोडवेज तिराहा जीरो जोन रहेगा, इसमें दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।

- स्टेडियम से टकाना-गुप्ता तिराहा-एफटैक तिराहा तथा गुप्ता तिराहा से केमू स्टेशन- रोडवेज स्टेशन- सिल्थाम रोड पर (चौपहिया, दोपहिया) कोई भी वाहन पार्क नही किया जायेगा। 

- प्रातः 08 बजे से वी0आई0पी0 प्रस्थान तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, इस दौरान धारचुला से आने वाले भारी वाहनों को जाजरदेवल व घाट की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धमौड़ पर पार्क किया जायेगा।

Comments