उत्तर नारी डेस्क
कल देर शाम कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत अंडे की ठेली लगाने/बेचने वाले युवक हर्ष व आकाश की विपक्षियों से पैसे के लेनदेन संबंधी मामूली से बात पर कहा-सुनी हुई। जिसमें मृतक आकाश ने अपने दोस्त हर्ष का पक्ष लिया इससे नाराज विपक्षी अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाल्टी से लगातार वार करते हुए आकाश उपरोक्त की हत्या कर दी और भाग गए।
उक्त हत्या मामले में रुड़की पुलिस ने 12 घंटे के भीतर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी बाल्टी से लगातार वार करने वाले अभिषेक को पकड़कर जेल भेज दिया है व घटना में शामिल अन्य साथियों की तलाश कर, साक्ष्य जुटाते हुए, एक-एक कर जेल भेजा जाएगा।
विवरण मुख्य अभियुक्त-
अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंदु खड़क, भगवानपुर हरिद्वार