उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्षा व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार के नगर निगम सभागार में "भारतीय सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के सभी पूर्व सैनिकों को नमन कर पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवम् वीर नारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि कुछ दिन पूर्व वीरगति को प्राप्त हुए कोटद्वार निवासी वीर शहीद गौतम कुमार की स्मृति में कोटद्वार में प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।
आर्म्ड फोर्स सवेतेरानसडे के अवसर पर हम उन सभी पूर्व सैनिकों का अभिनंदन करते हैं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ नए सैनिकों को अपने अनुभव के लाभ से भविष्य का सुदृढ़ प्रहरी बनाया। हमारा देश और सभी देशवासी आपकी सेवाओं के सदैव ऋणी रहेंगे।