उत्तर नारी डेस्क
इस भक्तिगीत की लोकप्रियता का जादू ऐसा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह भा गया है। शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भजन का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए जुबिन नौटियाल और पूरी टीम को बधाई दी।
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
एक्स पर किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि 'भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राम मय हो गया है। राम लला की भक्ति से ओत-प्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।'
पीएम मोदी के इस संदेश पर जुबिन नौटियाल ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि देश की महान जनता के प्रति आपके अथाह प्रेम व श्री राम के प्रति आपकी अटूट आस्था से प्रेरित होकर आज देश का हर वर्ग भक्ति से जुड़ रहा है। उन्होंने लिखा मुझे भी इसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! फलस्वरुप मेरा यह गीत ' मेरे घर राम आए हैं' आप व संपूर्ण देशवासियों को समर्पित है। आपके स्नेह पूर्ण प्रेरणा भरे संदेश के लिए मैं आभारी हूं।
11 करोड़ दो लाख से अधिक व्यूज
उत्तराखण्ड में जौनसार बावर के चकराता तहसील क्षेत्र के क्यारी गांव के निवासी बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का 'मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आए हैं, बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं…' भजन बीते वर्ष 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इसमें जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है, म्यूजिक पायल देव, जबकि लिरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं। गीत को अब तक 11,02,88,179 से अधिक व्यूज मिले हैं।