उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में बेटियां भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखण्ड की एक और ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने दृढ़ निश्चय से सबके कठिन राष्ट्रीय परीक्षाओं में से एक सीचार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें, नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र की अम्बिका विहार कॉलोनी की बेटी अनीशा सक्सेना ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अनीशा सक्सेना की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें, अनीशा ने वर्ष 2018 में हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूल निर्मला कॉन्वेंट से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की। स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात अनीशा ने दिल्ली में ही सीए की कोचिंग ली और घर पर तैयारी करना शुरू कर दी। पूरी एकाग्रता से हर दिन अपने लक्ष्य के पास बढ़ते हुई अनीशा ने आखिरकार सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। अनीशा ने अपनी इस उपलब्धि में परिवार के समर्थन को गुरुजनों की शिक्षा को सारा श्रेय दिया है।
अनीशा के पिता आलोक सक्सेना सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं से अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं एवं माता गृहणी हैं। वहीं, भाई एयरटेल कम्पनी में उच्च पद पर तैनात हैं। उत्तर नारी टीम की ओर से भी अनीशा सक्सेना को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।