उत्तर नारी डेस्क
नंबर वन मोटो व्लॉगर और फेमस यूट्यूबर यूके 07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल बिग बॉस 17 से एलिमिनेट होने के बाद अपने घर देहरादून पहुंचे। जहां से उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए उन पर हुए मेन्टल टार्चर और बिग बॉस द्वारा किए गए भेद-भाव को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इसके साथ ही शो के मेकर्स और सलमान खान को लेकर भी सीधा निशाना साधा है।
चलिए आपको पूरा मामला शुरू से समझाते हैं अनुराग डोभाल 15 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग-बॉस के 17वें सीजन में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ नजर आने को लेकर जितने उत्साहित होकर गए थे, उतनी ही निराशा लेकर वह वापस लौटे हैं।
हर छोटे शहर के युवक युवतियों का यह एक बड़ा सपना होता हैं कि वह टीवी पर आए और अपने परिवार और शहर का नाम रोशन करें। ऐसे में उनके साथ जब शो में भेदभाव किया गया तो उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठायी। जो कि शायद मेकर्स को उनकी ये पर्सनैलिटी पसंद नहीं आई और उनके खिलाफ एक अलग नरेटिव पब्लिक को दिखाया गया।
शो के मेकर्स के कारण वह घर में बहुत दुखी हुए
अनुराग का कहना था कि हर किसी ने भले ही शो को लेकर अपने पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं, लेकिन मैं पहला ऐसा कंटेस्टेंट हूं जिसने बिग बॉस या सलमान खान के खिलाफ आवाज उठाई। अनुराग का कहना हैं कि बिग बॉस का घर सिर्फ रियल पर्सनैलिटी दिखाने का था जिसमें उन्होंने अपनी रियल पर्सनालिटी ही दिखाई। उनका कहना है कि वो शो के मेकर्स के कारण घर में बहुत दुखी हुए। अनुराग ने कहा है, वो शो के लिए पिच-परफेक्ट बनने की कोशिश नहीं कर रहे थे खुद को रियल दिखाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि यह एक रियलिटी शो है। जो कि मेकर्स को पसंद नहीं आई और मेकर्स ने कई बार शो में नाइंसाफी की। यूट्यूबर ने ये भी कहा कि उन्होंने टीवी पर वहीं दिखाया, जो वो दिखाना चाहते थे।
"मैंने अपने आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं किया" अनुराग डोभाल
उन्होंने वीडियो में कहा, कि "मैंने ऐसी-ऐसी चीजें झेली हैं। मुझे बहुत जलील किया गया है शो में। मैं रोया हूं, उदास हुआ था मैं। मैंने पहले दिन से इतनी चीजें की थी, लेकिन मुझे सुनने मिला की दिख नहीं रहे हो। अब मैं नंगा थोड़ी नाचने लग जाता। मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता। मुझे जहां-जहां मौका मिला, मैंने अपना बेस्ट किया। मुझे डांस करना नहीं आता था, लेकिन मैंने किया। मेरी पूरी जर्नी में उन्होंने मुझे परफॉर्म करने के लिए केवल एक ही काम दिया- यूट्यूबर्स वर्सेस टीवी। जिसके बाद से मुझे सीधा-सीधा टारगेट किया जाने लगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'लोगों को विश्वास है कि शो में लोगों की एक रियलिटी दिखाई गई है, अब तक जितने रिश्ते बने वह बहुत ऑर्गेनिकली बने, किसी को अगर किसी के लिए फीलिंग थीं, तो वह ऑर्गेनिकली डेवलप हुई थीं, लेकिन इस सीजन में मैंने आवाज उठाई थी कि क्या यह कपल शो है। मुझे वह फॉर्मेट नहीं पसंद था, मैंने इसपर आवाज उठाई। मैंने शो में अपना हजार गुना दिया है। बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जो शायद ऑनएयर नहीं हुई हैं। मुझे अगर कपल शो में जाना होता, तो बहुत सारे ऐसे शोज हैं, जो कपल्स पर बने हैं। उसी दिन से बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जो ऑनएयर नहीं गईं।' डोभाल ने कहा, 'मुझे अभी पता चला कि जो मेरे लाइव स्ट्रीम्स थे, वह म्यूट कर दिए गए थे।'
अनुराग डोभाल ने आगे कहा, 'मैं अगर बताऊं कि तीन महीने में मैंने क्या फील किया है, तो इतनी सारी चीजें थीं, जो मैंने कोशिश की रखने की, शायद वह उस एंगल से कभी नहीं दिखाई गईं। मैंने एक लाइन बोली थीं कि हम लोगों को कभी विनर नहीं दिखाएंगे। मेरे पूरे सीजन में केवल दो बार ही मुझे एक्टिविटी करने के लिए बुलाया गया था। मेरा ब्रो सेना को लेकर कॉन्फ्रेंस हुआ था। सलमान सर ने मेरी कम्यूनिटी ब्रो सेना का मजाक बनाया था। मैंने बिग बॉस से यह रिक्वेस्ट किया कि आप उसे शामिल करें, लेकिन उसका मजाक मत बनाएं। मेरी ब्रो सेना की वजह से ही मैं शो में पहुंचा था।'
सलमान सर ने मेरी कम्यूनिटी ब्रो सेना का मजाक बनाया
साथ ही अनुराग डोभाल ने सलमान खान पर भी अपनी नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा, जब सलमान सर ने ‘ब्रो सेना’ के बारे में बातें कहीं तो मैं निराश हो गया, क्योंकि यह मेरे लिए एक इमोशनल झटका था। अनुराग ने आगे बताया, बिग बॉस ने उनसे कहा था कि उनका परिवार उनसे नहीं मिलना चाहता है और ये बात सुनकर वो मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गए थे, उन्होंने बताया, मैं उन दिनों ये सोचने लगा था कि आखिर ऐसा क्या है जो मेरे माता-पिता मुझसे मिलना नहीं चाहते। बाद में जब बाहर आया तो पता चला कभी मेरे माता-पिता से शो के मेकर्स ने संपर्क ही नहीं किया।
मेकर्स ने बोले झूठ
उन्होंने कहा, 'पूरे सीजन लोगों ने मुझे चिढ़ाया है कि मेरे मम्मी-पापा शो में नहीं आए हैं। मैंने शो के अंदर कभी यह चीज साझा नहीं की कि मेरे पापा को दो बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। मैं दुबई में था, मेरी मां का ऑपरेशन हुआ था। मेरे घरवालों ने मुझे नहीं बताया क्योंकि मैं दुबई काम से गया था। उन्हें लगता था कि वह मुझे यह बताएंगे, तो मेरे काम पर इसका असर होगा। मैं सोच रहा था कि मेरे मां-बाप शायद इसीलिए नहीं आए क्योंकि उनकी तबीयत खराब है।' परन्तु रियलिटी यह रही कि कभी मेरे माता-पिता से शो के मेकर्स ने संपर्क ही नहीं किया और शो में झूठ बोला गया कि वह मुझसे मिलना ही नहीं चाहते।
"मुझ पर वाक ऑफ शेम के नारे लगाए गए" अनुराग डोभाल
अनुराग वीडियो में कहते हैं कि, 'सब कुछ हुआ है मेरे साथ शो में। मेरे साथ शो में वॉक ऑफ शेम हुआ है। पूरी एक्टिविटी मेरे लिए ही बनाई गयी और उनपर फुटेज भी है। बिग बॉस ने ये फूटेज कभी पब्लिक को दिखाया ही नहीं। मुझे पूरी एक्टिविटी में खड़ा कर दिया गया और वाक ऑफ शेम के नारे लगाए गए। आप समझ रहे हैं कि मैं क्या महसूस करके आया हूं अंदर। ये तो बस कहानी का एक पहलू है'। 'सब कुछ हुआ है मेरे साथ इस शो में जो में बयां भी नहीं कर सकता'।
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी जतायी कड़ी नाराजगी
इसके साथ ही अनुराग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी सलमान खान के रियलिटी शो के निर्माताओं की खूब आलोचना की और बिग बॉस 17 को गंदा गेम बताते हुए अपना गुस्सा निकला। आगे उन्होंने बताया कि इतिहास लिख दी भाई ने बिग बॉस को खुद निकालना पड़ा।
दूसरी स्टोरी में, अनुराग ने कहा कि 'उसे बेदखल कर दिया गया क्योंकि निर्माता उससे 'डरते' थे' उन्होंने आगे कहा कि अगर अनुचित तरीकों के कारण उन्हें बाहर नहीं निकाला जाता तो वह शो जीत गए होते।
सुसाइडल थॉट भी आए
अनुराग कहते हैं कि मेकर्स ने उन्हें बाहर आने के बाद भी प्रताड़ित किया। उन्हें 3 दिन रूम में रखा और किसी से मिलने नहीं दिया और ना ही फोन दिया। जिसके बाद रूम में अकेले उन्हें ऐसे सुसाइडल थॉट आने लगे वह सोचते रहे कि ऐसा भी उन्होंने किया ही कर दिया जो ऐसे ट्रीट किया जा रहा हैं। वह भगवान का शुक्रिया भी अदा करते हैं कि उन्होंने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया और खुद को मजबूत रखा।
बिग बॉस 17 का विनर फिक्स्ड
वहीं, अनुराग डोभाल ने अंत में शो के फॉर्मेट पर कहा कि बिग बॉस 17 का विनर फिक्स्ड है। विजेता को जनता की राय के मुताबिक नहीं चुना जाएगा। उन्होंने कहा, "मेरे एलिमिनेशन के बाद, ये साबित हो गया है कि बिग बॉस अब दर्शकों के वोटों पर आधारित नहीं है। मेकर्स अपने पसंदीदा में से किसी एक को अपना विजेता चुनेंगे। इनका विजेता तय है।" अनुराग ने यह भी कहा कि इससे पहले जो 16 सीजन हुए वह सभी फेयर रहे हैं। उनमें कोई पक्षपात नहीं हुआ है। परन्तु इस सीजन में सब फिक्स्ड है।