Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गणतंत्र दिवस पर SP ललित मोहन नेगी को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

उत्तर नारी डेस्क 


गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) ललित मोहन नेगी, एसीपी हृदय भूषण और सब इंपेक्टर ईश्वर सिंह को दिल्ली पुलिस में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा के लिए कमांडांट धमेंद्र सिंह रावत और डिस्ट्रक स्टाफ आफिसर रजनी शोनिक को सम्मानित किया गया है। उत्तराखण्ड से यह सम्मान ललित मोहन नेगी को मिलने पर उत्तराखण्ड वासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

आपको बता दें, कि एसीपी ललित मोहन नेगी उत्तराखण्ड के रहने वाले है जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पिछले साल उन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था। वर्तमान में वह दिल्ली स्पेशल सेल में तैनात हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान दिल्ली में कई कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार और कईयों को मौत के घाट भी उतारा है। वह दिल्ली पुलिस में एक ईमानदार और निडर अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं।

Comments