उत्तर नारी डेस्क
मसूरी देहरादून मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें खतरे का सबक बनी हुई है एक के बाद एक दुर्घटनाओं के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है आज लाइब्रेरी बस स्टैंड पर खड़ी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस जैसे ही देहरादून के लिए रवाना हुई बस के ब्रेक फेल हो गए।
गानीमत रही कि उसे समय वहां पर अधिक भीड़ नहीं थी लेकिन इसके बावजूद भी बस में चार गाड़ियों पर टक्कर मार दी जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत रही की वाहनों से टक्कर के बाद बस वहीं पर रुक गई अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी,बताते चले कि पूर्व में भी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसें कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है उसके बावजूद भी पहाड़ों पर पुरानी बसों का संचालन किया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।