Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : न्यूयार्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेगा योग गुरु बाबा रामदेव का वैक्स स्टैच्यू

उत्तर नारी डेस्क 

देश सहित उत्तराखण्ड के लिए गौरव का पल है कि योग गुरु बाबा रामदेव विश्व प्रसिद्ध हस्तियों में शुमार हो गए हैं। अब उनका वैक्स स्टैच्यू यानी मोम का पुतला विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम न्यूयॉर्क में लगाया जाएगा। योग गुरु बाबा रामदेव पहले भारतीय संयासी होंगे जिनकी प्रतिमा वैक्स म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी। इससे पहले महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान समेत अब तक करीब 12 से हस्तियों का पुतला लंदन के इस म्यूजियम में लगाया जा चुका है। बीते दिन मंगलवार को दिल्ली के एक होटल में मैडम तुसाद ने बाबा रामदेव की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया। भव्य कार्यक्रम में बाबा रामदेव स्वयं मौजूद रहे। उनकी मोम की यह मूर्ति मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में प्रशंसकों के लिए उपलब्ध है, जहां वे उनके साथ तस्वीरें खिंचवा सकते हैं एवं इंटरैक्ट कर सकते हैं। 

बता दें, मैडम तुषाद न्यूयार्क में बाबा रामदेव का मोम का पुतला वृक्षासन वाले पोज में नजर आएगा। बाबा रामदेव ने बताया कि एक सन्यासी का इस अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम में पुतला बनाकर रखा जाना न सिर्फ सम्मान की बात है बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि अगला समय भारत का है। बाबा रामदेव ने बताया कि पुतले को बनाने से पहले साल 2018 में तुषाद न्यूयार्क की टीम ने दो सौ से ज्यादा बार बॉडी की नाप ली थी। इस दौरान टीम ने उनके चेहरे के भावों को भी रेकॉर्ड किया और उनकी सैकड़ों फोटो लीं। बाबा रामदेव का ये वैक्स स्टैचू दिखने में बिल्कुल उनकी नकल लगती है।

Comments